Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धोखाधड़ी के आरोपी के घर ग्वालियर पुलिस का छापा

धोखाधड़ी के आरोपी के घर ग्वालियर पुलिस का छापा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। लॉन कराने के नाम पर ठगी करने वाले युवक की तलाश में ग्वालियर पुलिस शिकोहाबाद थाना पहुंची। मामला नसीरपुर थाना क्षेत्र का होने के कारण शिकोहाबाद पुलिस ने नसीरपुर भेज दिया। बुधवार सुबह नसीरपुर पुलिस के साथ ग्वालियर पुलिस ने आरोपी के घर छापा मार कार्रवाई की।
नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव घाघऊ निवासी अरुण कुमार ग्वालियर में जाकर बैंक लॉन कराने का काम करने लगा। उसने कुछ महिलाओं से लॉन कराने के नाम पर ठगी की। लॉन कराने के बाद उन्हें फर्जी चेक देकर चंपत हो गया। जब महिलाओं ने चेक बैंक में लगाए तो वहां से उस फर्जी चेक बता कर बाउंस कर दिया। इसके बाद महिलाओं ने ग्वालियर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की विवेचना में पता चला कि नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव घाघऊ निवासी अरुण नाम का युवक ने यह धोखाधड़ी की है। ग्वालियर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में शिकोहाबाद थाना पहुंची। यहां पर पता किया तो बताया गया कि घाघऊ गांव थाना नसीरपुर में पड़ता है। इसके बाद ग्वालियर पुलिस नसीरपुर के लिए रवाना हो गई। इस संबंध में पुलिस ने नसीरपुर पुलिस के सहयोग से गांव में दबिश दी, लेकिन अरुण नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। इस संबंध में थाना प्रभारी लोकेश भाटी का कहना है कि ग्वालियर पुलिस युवक की तलाश में आई थी, जिसे नसीरपुर भेजा गया है।