Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गऊशाला के जल्द निर्माण की मांग

गऊशाला के जल्द निर्माण की मांग

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गॉव कजरौठी में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान होकर ग्रामवासियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय कजरौठी में आवारा पशुओं को एकत्रित कर बन्द कर लिया। इस दौरान मौके पर पहुँचे पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामवीर उपाध्याय ने सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर बात की एवं आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जल्द ही गऊशाला के निर्माण कराये जाने के लिए कहा। इस दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि उन्होंने करीब 250 आवारा पशुओं को एकत्रित कर लिया था एवं ट्रकों के माध्यम से उक्त सभी पशुओं को वृन्दावन में स्थित भिन्न-भिन्न गऊशालाओं में भिजवाया जा रहा है। इस दौरान रामवीर उपाध्याय ने वृन्दावन गऊशाला के प्रबन्धकों से फोन पर बात की और कहा कि इन पशुओं को अपनी गऊशाला में लेने में किसी तरह की लापरवाही न की जाये।