Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रक्तदान जीवनदान के बराबर पुण्य का कार्य-अजय दीप

रक्तदान जीवनदान के बराबर पुण्य का कार्य-अजय दीप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रक्त ईश्वर की ऐसी देन है जिसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। रक्तदान करना किसी को जीवनदान देने के बराबर पुण्य का कार्य है। क्योंकि ये दान किया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिये जीवन प्रदान करने वाला सिद्ध होगा।
उक्त विचार मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने स्थानीय नई धर्मशाला में भारत विकास परिषद द्वारा अटलजी के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित परिषद के सदस्य, गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता तथा समाजसेवियों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अटलजी एक ऐसे संवेदनशील नेता थे और इसी संवेदनशीलता ने उन्हें एक आदर्श नेता के रूप में स्थापित किया। जिनके जन्म दिन को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटलजी जैसे संवेदनशील नेता के जन्म दिन पर रक्तदान कराकर भारत विकास परिषद ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मानवीय संवेदनाओं के कार्यक्रमों में उन्हें जब-जब याद किया जायेगा वे उपस्थित होने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कुछ रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुये रक्तदान के लिये उन्हें धन्यवाद दिया।
परिषद के अध्यक्ष डा. बी. पी. सिंह ने 25 दिसम्बर को जन्मे महामना मदन मोहन मालवीय व अटलबिहारी वाजपेयी के कृतित्व की चर्चा करते हुये उन्हें इस युग की राजनीति का एक सादगी, संवेदनशील और मर्यादित जीवन का अनुकरणीय व्यक्तित्व बताया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर संयोजक पुनीत पोद्दार ने सभी को धन्यवाद दिया। संचालन विजय कृष्ण गर्ग ने किया।
इससे पूर्व मंडलायुक्त अजयदीप सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रीमती रेखा एस. चौहान, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती कनौजिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन तथा भारत माता, स्वामी विवेकानन्द व अटलजी के छविचित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इस अवसर पर 40 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में आर. एम. वशिष्ठ, कमल राज पालीवाल, दिनेश सेकसरिया, हिमांशु गुप्ता, आर.सी. नरूला, अशोक वार्ष्णेय (चंचल सुपाड़ी), अनिल वार्ष्णेय, मोहनलाल लवली, दुर्गेश गुप्ता एपेक्स, नरेश अग्रवाल, तरूण अग्रवाल, हरीमोहन गुप्ता, विजय कुमार पचौरी आदि ने सहयोग प्रदान किया। जबकि प्रमुख समाजसेवी श्रीकृष्ण अरोरा काके बाबू, यशपाल मेहरा, रामकुमार मित्तल, विनय गोपाल, राकेश वार्ष्णेय, अनिल शर्मा, राजाराम, मुकेश गोयल, मुकेश बंसल, नवीन वार्ष्णेय, निहार गोयल, संजय अग्रवाल, प्रबल प्रताप सिंह, मुरारीलाल अग्रवाल, नरेन्द्र गुप्ता, संजय सिंघल, मुकेश गोयल, दिनेश अग्रवाल, प्रेम पोद्दार, पिंकी पोद्दार, प्रियांशी पोद्दार, अनुराधा पोद्दार, इच्छा वाष्र्णेय आदि रक्तदाता उपस्थित थे।