Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जय जागेश्वर इंटर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आल्हा की प्रस्तुति हुई

जय जागेश्वर इंटर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आल्हा की प्रस्तुति हुई

सहगल फाउंडेशन, श्रमिक भारती, वक्त की आवाज, पी. ऍफ. आई, आर. इ. सी., के सहयोग से हुआ रंगारंग कार्यक्रम, जिसमे मोहम्मद नुसरत कव्वाल, बऊवन झंकार नौटंकी और लाखन राणा की आल्हा की प्रस्तुति हुई
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली के जागेश्वर इंटर कालेज में विशाल जनसैलाब में नौटंकी, कव्वाली और आल्हा देखने के लिए लगी भीड़। कानपुर देहात की विलुप्त होने वाली विधाओं को आज मंच के माध्यम से दिखाया गया। कानपुर से आये कव्वाल नुसरत ने अपनी कव्वाली हे राम कह रहे हनुमान से गाकर बैठी जनता के दिल में हिन्दू-मुसलिम एकता का बन्धन मजबूत किया साथ ही बऊवन झंकार पार्टी के द्वारा प्रस्तुत की गई नौटंकी राजा हरिश्चंद्र पेश की गई जिससे वहाँ की जनता को एक सन्देश गया कि नारी मन में ठान ले तो सब कुछ कर सकती है। यानी की मैं कुछ भी कर सकती हूँ, साथ ही तारामती के रूप ने कलाकार ने यह भी बताया कि त्रेतायुग में भी हमने एक बहुत बड़ी कुरीति को तोड़ा क्योकि रोहतास को लेकर शमसान में तारामती खुद गई थी जबकि हमारे पुरुष समाज का ये नियम था कि महिलाएं शमसान में नहीं जा सकती पर तारामती ने इसका खंडन किया। सबसे अंत में लाखन राणा ने अपने आल्हा में महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत बताया कि आज महिलाओं ने अपना परचम धरती ही नहीं आकाश में भी लहरा दिया है, महिलायें पुरुषों से कही भी पीछे नहीं है। सहगल फाउंडेशन से आई निदेशक पूजा मुरदा ने बताया कि नेशनल चैनल पर महिला सशक्तीकरण पर खास धारावाहिक, मैं कुछ भी कर सकती हूँ, की तीसरी श्रृंखला के बारे में बताया कि धारावाहिक मैं कुछ भी कर सकती हूँ आपके अपने बाजे सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज से भी प्रसारित होगा और पहले भी इसकी दूसरी श्रृंखला इस समय आप सुन रहे है। इस कार्यक्रम में सहगल फाउंडेशन की निदेसक पूजा मुराद, पी ऍफ आई से सोना शर्मा, यूनिवर्सटी ऑफ टेक्सस के प्रोफेसर डॉक्टर अरविन्द सिंघल, श्रमिक भारती संस्था निदेशक गणेश पाण्डेय, साधना, वक्त की आवाज रेडियो के निदेशक राकेश पाण्डेय, कोआर्डिनेटर राधा, आर जे हरी, शिवमंगल, पिंकी, करिश्मा, मात्र सेवा समिति से से रियाज खान, रोहित मिश्रा, राहुल, रिशु, बादशाह, जय जागेश्वर इण्टर कालेज के प्रबंधक नवीन तिवारी, प्रधानाचार्य अपर्णा तिवारी और शिक्षक बंधू और हजारों संख्या में लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम उद्घोषक साधना ने धन्यवाद से किया।