Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिजनों से नाराजगी के चलते युवती पाण्डु नदी में कूदी!

परिजनों से नाराजगी के चलते युवती पाण्डु नदी में कूदी!

कानपुरः जन सामना संवाददाता। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर अन्तर्गत गुजैनी थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा कम्पनी के निकट एकान्त स्थान में संदिग्ध अवस्था में एक युवती मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु सरकारी अस्पताल में भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम बनपुरवा रोड स्थित एक ई-रिक्शा कम्पनी की बाउण्ड्री वॉल के पीछे पाण्डु नदी के किनारे एकान्त स्थान पर एक युवती के पड़े होने की सूचना मिलते ही गुजैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु कांशीराम चिकित्सालय भेजा। गौरतलब हो कि पानी से भीगे हुए युवती के जूते मौके पर ही पड़े थे, जोकि जल्दबाजी में वहीं पर छूट गये थे।
गुजैनी थाना प्रभारी के अनुसार, 18 वर्षीय युवती गोविन्द नगर क्षेत्र की रहने वाली है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। सूचना के आधार पर युवती के परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। यह भी बताया कि परिजनों फिलहाल परिजनों ने किसी भी तरह की कार्यवाही करने से इन्कार कर दिया है। यह भी बताया कि परिजनों से नाराजगी के चलते युवती पाण्डु नदी में कूद गई थी। फिलहाल युवती स्वस्थ अवस्था में है।
वहीं जब युवती के परिजनों से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।
ऐसे में सवाल यह पनप रहा है कि गुजैनी पुलिस को यह पता जरूर करना चाहिये कि परिजनों से नाराजगी का ऐसा कौन सा कारण था कि युवती ने पाण्डुनदी में कूद कर जान देने की ठानी ?