Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने ब्लाक डेरापुर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ब्लाक डेरापुर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कर्मचारियों के सर्विस बुक व जीपीएफ बुक पूर्ण न होने पर कर्मचारी को लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डेरापुर विकास खण्ड कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बीडीओ कार्यालय, लेखाकार कक्ष, डिस्पेच रजिस्टर/आईजीआरएस कक्ष, ब्लाक प्रमुख कक्ष, सहायक विकास अधिकारी कक्ष, राजकीय कृषि बीज भण्डार कक्ष, स्थापना/आवास कक्ष, सभागार कक्ष आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को फाइलों के सही रख रखाव न किये जाने पर कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर फाइलों के रख रखाव की स्थिति सुधार कर सही कार्य करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड डेरापुर के निरीक्षण के दौरान बीडीओ सहित समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जो अभिलेख आधे अधूरे है उनको सही कर कार्य करें। जिलाधिकारी ने लिपिक को कर्मचारियों के सर्विस बुक एवं जीपीएफ पास बुक पूर्ण न होने पर कडी फटकार लगाते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश कि लिपिक के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए कर्मचारियों की सर्विस बुक एवं जीपीएफ पास बुक आदि अभिलेख पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने डाक रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि रजिस्टर को चेक किया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय परिसर में विद्युत न होने पर उन्होंने नगर पंचायत ईओ को निर्देश दिये कि विद्युत व्यवस्था को जल्द ही करायें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि राजकीय कृषि बीज भण्डार कक्ष में रखे निष्प्रोज्य सामग्री को नीलाम कर निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कर्मचारी अच्छा काम करता है उसके प्रशस्ति पत्र निर्गत किया जाये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड डेरापुर में आये फरियादियों की समस्यायंे को सुना तथा निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड डेरापुर में दिव्यांग श्रीराम निवासी सनिहापुर को ट्राईसाकिल भी दी। निरीक्षण के पूर्व जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी दीपाली कौशिक, खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा, ईओ सुरेश कुमार, डा0 नरेन्द्र द्विवेदी आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।