Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने नगर पंचायत डेरापुर निरीक्षण दौरान, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश

डीएम ने नगर पंचायत डेरापुर निरीक्षण दौरान, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डेरापुर नगर पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक को अभिलेखों के सही रख रखाव व अपूर्ण अभिलेख मिलने पर कडी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिये कि अभिलेखों को सही तरीके से पूर्ण कर ले अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय में लगे हैण्डपंप, कम्प्यूटर कक्ष, वरिष्ठ लिपिक कार्यालय, ईओ कार्यालय, अध्यक्ष कार्यालय को देखा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर, कैश बुक रजिस्टर, आय व्यय रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, डाक रजिस्टर, समाधान रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि को चेक किया तथा उपस्थिति रजिस्टर में कर्मचारियों के सिग्नेचर के जगह पर ए-पी बने होने पर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि कर्मचारियों के सिग्नेचर कराये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को आय व्यय रजिस्टर में आय व्यय का अंकन न होने पर जिलाधिकारी ने लिपिक को कडी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिये कि आय व्यय रजिस्टर पूर्ण कर ले। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारी से कहा कि दो लेखा कर्मचारियों को भेजेगे लेखा संबंधी जांच कर रिपोर्ट देंगे। जिलाधिकारी ने ईओ व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि नगर पंचायत डेरापुर में साफ सफाई की व्यवस्था सही रहे अगर कही कोई शिकायत आती है तो ठीक नही होगा। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर दीपाली कौशिक, नगर पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक सतीश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष अंसार अली उर्फ गुड्डू फौजी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।