Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने भोगनीपुर थाने का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने भोगनीपुर थाने का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भोगनीपुर कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि थाने में आने वाली समस्त शिकायतो को प्राथमिता के आधार पर निस्तारित करे। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए निर्देश दिये कि महिला छेड़छाड़ से संबंधित आने वाले मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुए दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए इस प्रकार के प्रकरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिये कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे तथा पूराने सामान को निष्प्रोज्य कराकर नीलाम कराये।
जिलाधिकारी ने भोगनीपुर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान पुलिस आवास, कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय एवं नवीन सभागार कक्ष, हैण्डपंप आदि को बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में कार्यालय के अभिलेख जांच तथा बन्दीगृह की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने भोगनीपुर हाईवे मे लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज देखने को कहा जिस पर आपरेटर उन्हे फूटेज नही दिखा सके जिस पर उन्होंने आपरेटर को कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि सही से कार्य करें। वहीं जिलाधिकारी ने मेन्स का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने मेन्स को देख रहे कर्मचारी को निर्देश दिये कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बुकलेट मे एक 376 का मुकदमा व गम्भीर चोट सम्बन्धी एक ही मुकदमा ही दर्ज मिला। जिलाधिकारी को वही गुण्डाएक्ट, कोर्ट आदि के भी प्ररकरण लंबित मिले जिस पर उन्होंने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिये कि प्रकरणों को गंभीरता के साथ मामले को निस्तारण कराये। जिलाधिकारी ने कोतवाल को गौवध पर सीधे एनएसए लगाने व भूमाफियाओं पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादातर समस्याए परिवादी विवाद की आती है, जिमसें मुकदमा दर्ज करना कोई रास्ता नही है। दोनो पक्षों में सलाह करना प्राथमिकता होनी चाहिये। प्रशासन का कार्य परिवार बसाना है न कि बिगाडना, कानून का राज स्थापित करना अपराधियों में भय व्याप्त कर कडी कार्यवाही करना, भूमाफियाओं पर प्रभावी दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज, कोतवाल शिव कुमार राठौर आदि उपस्थित रहे।