Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रों को समझाया वोट का महत्व

छात्रों को समझाया वोट का महत्व

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राथमिक विद्यालय नगला भाऊ में शानिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी प्रभात मिश्र ने छात्रों और उनके अभिभावकों को मतदान के अधिकार के विषय मे जागरूक किया और उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। जनपद की स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने छात्रों की माताओं को विशेष रूप से मतदान के अधिकार के प्रयोग लिए बोला। उन्होंने बच्चों को समझाया कि ये उनकी ही जिम्मेदारी है कि अपने माता पिता को सबसे पहले मतदान करने के लिए बोलें। क्योंकि वे ही देश का भविष्य हैं, तो वे भी देश के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी जरूर निभाएं। ध्रुव कुमार आचार्य ने भी छात्रों को वोट के महत्त्व के बारे में समझाया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक दुष्यन्त भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दौलतपाल कुशवाह, अनूप शर्मा, अनुराधा, उज्जवल गुप्ता, वैभव मुरवारिया आदि मौजूद रहे।