Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शशांक चौधरी बने घाटमपुर उपजिलाधिकारी

शशांक चौधरी बने घाटमपुर उपजिलाधिकारी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जिला प्रशासन द्वारा ट्रेनी तेजतर्रार आईएएस अधिकारी शशांक चौधरी को घाटमपुर का उपजिलाधिकारी बनाया गया है। आज दोपहर घाटमपुर तहसील पहुंचे (एसडीएम) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चौधरी ने अपना पदभार ग्रहण कर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याएं सुनी, तत्पश्चात अपने कार्यालय में बैठ कर मातहत कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी कार्यशैली व कार्य करने के तरीके से परिचित कराते हुए आम जनमानस के हित में कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर में तैनात रही उपजिलाधिकारी मीनू राणा के लंबी छुट्टी में चले जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा घाटमपुर में ट्रेनी आईएएस अधिकारी शशांक चौधरी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर भेजा गया है। जिन्होंने तहसील दिवस में समस्याएं सुनने के बाद तहसील कार्यालय में तैनात कर्मचारियों व विशिष्ट लोगों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया उन्होंने यहां की यातायात व्यवस्था व लगने वाले भीषण जाम पर चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय लोगों की प्राथमिक समस्याओं को खत्म करने, शिक्षा व सप्लाई की समस्याओं का समाधान करने व आम आदमी की तमाम समस्याओं का कारगर ढंग से निपटारा करने को अपनी प्राथमिकता बताया है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्रीय जनता समस्या होने पर ड्यूटी टाइम पर उनसे कभी भी संपर्क कर सकती है। ग्रामीण अपनी समस्या को पहले संबंधित विभागों के कर्मचारियों से मिलकर उसके निस्तारण का प्रयास करें। अगर समस्या का निस्तारण नहीं होता है, तो मेरे दरवाजे उनके लिए खुले हैं।