Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुपोषण मिटाने को करें सहयोग

कुपोषण मिटाने को करें सहयोग

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। आज हमारे खान पान तथा रहन सहन को लेकर बच्चों में कुपोषण की अधिक वृद्धि हो रही है। इसे रोकने के लिए चिकित्सक ही नहीं लोगों को भी आगे आना चाहिए। क्योंकि स्वच्छता ही कुपोषण को मिटा सकती है। यह विचार विकास खंड परिसर में आयेाजित एक दिवसीय पोषण अभियान पर अभिमुखीकरण कार्रक्रम के दौरान कार्रक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीएम डा. रमाशंकर मौर्य ने प्रकट किए। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। कार्रक्रम में कन्वर्जेंस विभागों के रूप में स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, शिक्षाविभाग, पंचायती राज, खाद्य एवं रसद विभाग तथा ग्राम विकास विभाग अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। डीएम ने कहा कि हम किसी प्रकार कुपोषण पर विजय प्राप्त कर लें तो एक मजबूत राष्ट्र की स्थापना करने में हमें कोई नहीं रोक सकता। देश में बच्चों की मृत्यु का मुख्य कारण कुपोषण ही है। इस दौरान सीडीपीओ राहुल वर्मा, ने कहा कि कुपोषण एक चुनौती से असरदार ढंग से निपटने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाने की आवश्यकता है। यूनिसेफ मंडलीय अधिकारी अभिषेक पाठक, ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान विकास खंड अधिकारी धनीराम शर्मा, लेखपाल, एवं ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद थे।