Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सैनिक महासभा का सम्मान समारोह संपन्न

पूर्व सैनिक महासभा का सम्मान समारोह संपन्न

मुख्य अतिथि मेजर योगेंद्र सिंह ने पत्रकारों व शहीद कैप्टन के पिता को किया सम्मानित
घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित यादव भवन में पूर्व सैनिक महासभा कार्यालय में आज दोपहर नव वर्ष पर आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि मेजर योगेंद्र सिंह कटियार (अध्यक्ष भारतीय पूर्व सैनिक संघ कानपुर) द्वारा पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर अध्यक्ष सिराजी व वरिष्ठ पत्रकार अवध दीक्षित, महेश शर्मा, आशीष पांडे, मोहम्मद आरिफ, मनीष भटनागर, शुभम कुमार, आशीष सोनी आदि पत्रकारों को नव वर्ष के उपलक्ष में कैलेंडर व डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहीद कैप्टन विनय सचान के पिता राजा बेटा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मेजर कटियार ने पूर्व सैनिकों की पत्नियों वीर नारियों को अधिक से अधिक स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने 15 सिलाई मशीनों को देने का वायदा किया है। तथा एक सिलाई मशीन स्थानीय अध्यक्ष जय मूर्ति सिंह यादव को भेंट की गई। शहीद कैप्टन विनय सचान के पिता राजा बेटा सचान ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व सैनिक महासभा में स्थानीय व क्षेत्रीय गणमान्य समाजसेवी लोगों को भी जोड़े जाने की जरूरत है। जिससे हम सब मिलकर समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें। इस मौके पर प्रमुख रूप से विंग कमांडर एके सिन्हा, कैप्टन जागेश्वर सिंह, कैप्टन रामबाबू, अवतार सिंह चावला, जे एल यादव, ज्ञान सिंह, दिनेश सिंह, जगराम सिंह यादव, रघुराज सचान, श्याम बाबू, राम बहादुर, निर्मल यादव, राम सजीवन त्यागी, कैप्टन प्रेमचंद यादव, प्रधान विकास यादव, रामचंद्र गुप्ता, हेमंत अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे। सरदार अवतार सिंह चावला ने सरकारों द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ किए जा रहे भेदभाव और उदासीनता के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन के लिए तैयार रहने का आवाहन किया है।