Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आवारा घूम रहे जानवरों से किसान परेशान

आवारा घूम रहे जानवरों से किसान परेशान

मैंथा, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार/शिवम वर्मा। जिले के मैथा क्षेत्र में आवारा जानवरों के आतंक से किसान परेशान एक माह से आवारा गायों की तादात बढ़ रही है। क्षेत्र की गली-गली में आवारा जानवर देखने को मिल जायेगे, आवारा गायों को ग्रामीण कभी यहां तो कभी वहां हांक कर छोड़ रहे हैं। आवारा जानवरों की टक्कर से कई बार सड़क पर चल रहे राहगीर घायल हो चुके हैं। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे जानवर किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। इन आवारा जानवरों में सर्वाधिक संख्या उन गायों की है जिन्हें दूध न देने या बीमार हो जाने की स्थिति में उनके मालिकों द्वारा अन्ना छोड़ दिया गया। इन अन्ना गायों का झुंड कभी इस गांव तो कभी उस गांव में घुसकर किसानों की फसलें रौंदकर बर्बाद कर रहा है। बीते वर्ष दैवीय आपदा, ओलावृष्टि का शिकार हुए किसानों ने किसी तरह उधारी लेकर अपने खेतों को तैयार कर मटर, मसूर, चना आदि की फसल बोई है। जिस पर अन्ना जानवर फसले बर्बाद कर रहे है क्षेत्र के किसानों व राहगीर के लिए यह जानवर बड़ी मुसीबत बन गये है जिनकी वजह से दिन के उजाले के साथ साथ रात में दुर्घटनाये अधिक बढ़ जाती है। जिससे आम जनता को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जहां पहले राहगीरों को सिर्फ खस्ताहाल सड़कों का सामना करना करना पड़ता था वही अब एक और मुसीबत बढ़ गई है। क्षेत्रवासी सरकार से इस समस्या को निपटाए जाने की आस लगाये है।