Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » झुझुनू वाली दादी की छवि व ज्योति के दर्शन के लिए उमड़े लोग

झुझुनू वाली दादी की छवि व ज्योति के दर्शन के लिए उमड़े लोग

ब्रज की रसोई में उत्सव आज से
लखनऊः विजय निगम। राजधानी में 12 और 13 जनवरी को होने वाले 36वां बसंत महोत्सव के लिए राजस्थान से दादी के भक्त दादी की छवि और ज्योति को शुक्रवार को उत्सव स्थल सीतापुर रोड ब्रज की रसोई पहुंचे। बैण्ड बाजे और सैकड़ों भक्तों के संग जैसे ही दादी का रथ स्थल ब्रज की रसोई पहुंचा तो इलाका दादी की जय आदि जयकारों से गूंज उठा। दादी के इस सुन्दर रथ के दर्शन करने लिए हर कोई व्याकुल रहा। बैण्ड बाजे की ध्वनि व भक्तों के मुख से दादी के नाम की गूंज सुनाई दी। जब दादी के लिए यह भजन ‘‘जगदम्बे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन में छाया राज है’’ तथा ‘‘गजानन आओं पधारो म्हारे आंगने, हमारी दादी जी को लागे है दरबार’’ जब सुनाया तो दादी के भक्त उमा अग्रवाल, अंजू गुप्ता, ज्योति तुलस्यान, रुचि तुलस्यान, जमुना तुलस्यान, भारत भूषण गुप्ता, सुनील बंसल, सर्वेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, दीपक मित्तल, विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुनील तुलस्यान, विशाल तुलस्यान, मनीष तुलस्यान समेत हजारों भक्त झूम झूमकर नाचने लगे। दो दिवसीय उत्सव की शुरुआत आज
श्री राणी सती जी मन्दिर झुझुनू के सानिध्य व श्री दादी जी परिवार मंगल समिति की ओर से उत्सव की शुरुआत 12 जनवरी को कलश यात्रा से होगी। समिति के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की पत्नी जय लक्ष्मी जी शर्मा व समाजसेविका बिन्दु बोरा की अगुवाई में कलश यात्रा छन्नीलाल चैराहा महानगर स्थित श्याम सत्संग भवन से प्रातः 8 बजे गाजे बाजे के साथ शुरु होकर कपूरथला चैराहा होते हुए आंचलिक विज्ञान केन्द्र अलीगंज के लिए प्रस्थान करेगी। उसके बाद यात्रा उत्सव स्थल के लिए रवाना होगी। यात्रा में 751 कलश उठाने वाली महिलाएं कई शहरों व प्रदेशों आ रही है।