Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजधानी में गूंजी झुंझुनू वाली दादी की जयकार

राजधानी में गूंजी झुंझुनू वाली दादी की जयकार

लखनऊः विजय निगम। श्री राणी सती जी मन्दिर झुझुनू के सानिध्य व श्री दादी जी परिवार मंगल समिति की ओर से सीतापुर रोड स्थित ब्रज की रसोई में होने वाले 36वां बसंत महोत्सव का आगाज शनिवार को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा सुबह 10 बजे महानगर स्थित श्याम सत्संग भवन से कोलकाता व झुझुनू से आये दादी के भक्त तारा चन्द्र जी एवं देवेन्द्र झुनझुनवाला के नेतृत्व में में हुई। कलश यात्रा में 751 महिलाओं ने कलश उठाया जो कई शहरों व प्रदेशों से आई थी। हाथों में मेंहदी सजाये, चुनरी की साड़ी में सजी महिलाएं सिर पर दादी नाम का कलश धारण किये जब निकली तो हर कोई देखते ही रह गया। यात्रा के स्वागत में जगह जगह पुष्प वर्षा हुई। यात्रा में उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा की पत्नी जय लक्ष्मी जी शर्मा व समाजसेविका बिन्दु बोरा ने भी दादी का कलश उठाया। यात्रा छन्नीलाल चैराहा, कपूरथला चैराहा होते हुए आंचलिक विज्ञान केन्द्र अलीगंज पर विश्राम हुई। उसके बाद यात्रा उत्सव स्थल के लिए रवाना हुई।
यात्रा में पगड़ी बांधे हजारों भक्त झुनझुनवाली दादी की जय के जयकारे लगाते हुये चल रहे थे। उसके बाद ब्रज का मोर नृत्य का एक दल चल रहा था जो भजनों पर नृत्य करते हुये रास्तें में फूलों की होली खेलता हुआ चल रहा था। अगले क्रम में पीएसी बैण्ड दादी के भजनों की धुनों को बजाता हुआ चल रहा था। पीएसी बैण्ड की सुरीली धने सुनकर हर मत्रमुग्ध हो रहा था। उसके ठीक पीठ पीछे झुझुनु वाली दादी का रथ चल रहा था। जिसपर राजस्थान से आई दादी की छवि को सजाया गया। यात्रा में नानपारा धाम से आये भजन गायक कुमार शानू ने ‘‘दीवाने हैं हम दादी के मतवाले हैं हम दादी वाले हैं’’मंगल कलश उठाने वाली समझो खुल गया भाग्य तेरा…’’ भजन जब सुनाया तो हर कोई झूमने लगा। रथ के पीछे सैकड़ों कारों का काफिला चल रहा था। कलश यात्रा उत्सव स्थल ब्रज की रसोई पहुंचने पर 36वां बसंत महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, उमाशंकर हलवासिया ने दीप प्रज्वलन किया। साथ में विधायक डा0 नीरज बोरा, पंकज बोरा, भारत भूषण गुप्ता मौजूद रहे। शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कोलकाता के संजय शर्मा, जितेन्द्र जैन, कानपुर के केके तुलस्यान, सन्दीप दीक्षित कानपुर व राजधानी की मंजू यादव ने भजनों की वर्षा की।
देश के कोने कोने से आये दादी के भक्त:श्री दादी जी परिवार मंगल समिति के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में देश के कोने कोने से दादी भक्त आये है। उन्होंने बताया कि बंगलौर, इन्दौर, धनबाद, राची, नेपाल, काठमंडू, कोलकाता, दिल्ली, झुझुनु राजस्थान, कानपुर, हरदोई, बहराइच, अमेठी, बाराबंकी, लखीमपुर, झांसी, सीतापुर, जयपुर, बीकानेर से करीब तीन हजार लोग कई प्रदेशो व शहरों से आये हैं। उत्सव में उमा अग्रवाल, अंजू गुप्ता, ज्योति तुलस्यान, रुचि तुलस्यान, जमुना तुलस्यान, सुनील बंसल, सर्वेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, दीपक मित्तल, विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुनील तुलस्यान, विशाल तुलस्यान, मनीष तुलस्यान समेत अन्य भक्त मौजूद रहे।