Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान में 17 टीबी के मरीज ढूंढे

सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान में 17 टीबी के मरीज ढूंढे

हाथरस। जिला क्षय रोग नियंत्रण विभाग द्वारा 7 जनवरी से जनपद में चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में 12 जनवरी तक घर-घर भ्रमण कर रही कुल 68 टीमों ने कुल-111625 जनसंख्या का सर्वे किया और 1347 संभावित रोगियों के बलगम सेम्पल्स एकत्र किये। सभी 1347 सेम्पलों की गहनता से जांच की गई, जिसमें 15 फेफड़े एवं 2 अन्य प्रकार की (कुल-17) टी.बी. के रोगियों को खोज निकाला गया। जिनका डेली रेजिमेन डाॅट पद्धति द्वारा इलाज प्रारम्भ करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। यह अभियान 17 जनवरी तक चलाया जायेगा। जिसमें टीबी के मरीजों को खोज निकालने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा अनिल सागर वशिष्ठ ने जनपद की समस्त जनता से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा अपनी बीमारी व लक्षणों को छुपायें नहीं बल्कि खुलकर बतायें क्योंकि छुपाने से रोग बढ़ता है तथा बताने से उपचार मिलता है।