Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी मंत्री ने 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन में 13 शहीदों के परिवारीजनों का किया सम्मान

प्रभारी मंत्री ने 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन में 13 शहीदों के परिवारीजनों का किया सम्मान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद प्रभारी मंत्री/सहकारिता विभाग मंत्री मुकुट विहारी वर्मा जनपद कानपुर देहात के तहसील डेरापुर के अन्तर्गत ब्लाक झींझक के ग्राम सवलपुर में 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन के 13 शहीदों के परिवारीजनों का सम्मान समारोह व पूर्व सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुकुट विहारी वर्मा ने शहीदों के स्मारक पर पहुंचकर उनको पुष्प अर्पित कर उनको नमन व झण्डारोहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री/सहकारिता विभाग मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने 13 शहीदों को 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन में अंग्रेजों द्वारा फासी दी गयी थी जिनमें शहीद उमराव सिंह लोधी, देव चन्द्र लोधी, रत्ना लोधी, भानू लोधी, परमू लोधी, केशव चन्द्र लोधी, धर्मा चमार, बाबू उर्फ खिलाडी बाज नट, रमन तेली, खुमान सिंह गौर, करन सिंह लोधी, चन्दन लोधी, वल्देव लोधी को शाॅल व माला पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पूर्व सैनिकों को भी शाल व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा सैनिक व शहीदों का सम्मान किया है। देश के लिए शहीद होने वाले सैनिक के परिवार को जमीन आंवटन से लेकर उनके सम्मान में कभी कमी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि सभी के मन में राष्ट्रीयता की भावना होना चाहिए, जो मन में राष्ट्र की भावना लेकर आगे बढ़ेगा उसे हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा। उन्होंने समारोह में मौजूद विद्यार्थियों से आगे पढ़कर लिखकर देश के लिए सीमा पर जाने के लिए सैनिक बनकर देश सेवा करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए केन्द्र सरकार अनेक योजनायें चलाकर लाभाविंत कर रही है। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से सम्बोधित किया। वहीं उन्होंने गांव में बिजली की आपूर्ति हेतु फीता काटकर शुभारंभ विद्युत का किया। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री नरेन्द्र राजपूत, विधायक रसूलाबाद निर्मला संखवार, प्रतिभा शुक्ला, अजीत पाल सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री आदि जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम आदि अधिकारीगण व पूर्व सैनिक, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन विद्यासागर त्रिपाठी, राकेश तिवारी ने किया।