Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जिलास्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा

डीएम ने जिलास्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा

डीएम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलास्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा करते हुए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने राशन कार्डो से आधार कार्ड लिंक होने की समीक्षा की। जिलाधिकारी को बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवार जो छूट गये है वह प्रतिदिन कार्यालय में आ रहे है। डीएसओ ने बताया कि मुखिया के आधार कार्ड की फीडिंग 94.64 प्रतिशत हो गयी है तथा परिवार के सदस्यों की फीडिंग 52.20 हो गयी है। प्रदेश स्तर पर प्रतिशत 62 प्रतिशत होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही प्रतिशत को सुधारने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने बैठक में डीएसओ को निर्देशित किया कि छूटे हुए पात्र परिवारों के आनलाइन आवेदन कराएं, ताकि ऐसे परिवारों को भी आच्छादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि गरीबों के खाद्यान्नों के वितरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही मिली तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि राशन का वितरण शत प्रतिशत किया जाये। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों को एक्टिवेट करने व पात्र राशनकार्ड धाराकों को रियायती दर पर खाद्यान्न मुहैया कराने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी कार्डधारकों को विभाग द्वारा अनुमन्य लाभ दिलाने की जिम्मेदारी पूर्ति निरीक्षकों की है। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण कार्य में पारदर्शिता होनी चाहिए। डीएसओ ने बताया कि राशन कार्ड मुखिया के आधार फीडिंग का प्रतिशत 94.64 प्रतिशत है तथा परिवार के सदस्यों के आधार की फीडिंग 52.20 है। उन्होंने कहा कि आधार की फीडिंग का कार्य जल्द से जल्द किया जाये तथा उसकी रिपोर्ट भी मुहैया कराये। जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिये कि राशन दुकानदारों को निर्देशित करे कि राशन वितरण मशीन द्वारा ही कराया जाये तथा जिस क्षेत्र में जिस कंपनी के सिम में नेटवर्क ठीक आते है उसी सिम का उपयोग करायें तथा अगर कोई कोटेदार इसमें हीला हवाली करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करे। डीएसओ द्वारा अवगत कराया गया कि 12 राशन की दुकानें निलंबित चल रही है जिसमें 5 दुकानों की पत्रावली आ गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि जिस दुकानों की पत्रावली नही आयी है उनको भी मंगा ले। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मुख्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सदस्य जिलेदार सिंह, कंचन मिश्रा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।