Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रमों के तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी क्षम्य: डीएम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रमों के तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी क्षम्य: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सप्ताह बेहतर कल के लिए बेटियों को सशक्त बनाना कार्यक्रम अभियान के तहत आयोजित कराने हेतु 21 से 26 जनवरी 2019 तक कार्यक्रम निर्धारित किये है।
जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी,समस्त चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,समस्त अधिशाषी अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। जिसके तहत 21 जनवरी 2019 को मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय/ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा डोर टू डोर अभियान एवं सार्वजनिक भवनों/घरों पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में स्टीकर लगाना, स्वास्थ्य व स्वच्छता प्रबन्धन पर चर्चा की जायेगी।
इसी क्रम में 22 जनवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में प्रातः 11 बजे प्रभात फेरी रैली का आयोजन, सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक छात्र छात्राओं को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को शपथ दिलायेंगे। जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। सभी स्कूलों में आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण, बैधानिक अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता एवं अच्छे बुरे स्पर्श के सम्बन्ध में बताया जायेगा तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर स्लोगन, लेखन, पोस्टर, पेण्टिंग व ड्राइंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। स्वास्थ्य एवं पोषण पर चर्चा जिसमें माननीय जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। 23 जनवरी को शिशु कन्या का जन्मोत्सव कार्यक्रम, शिशु कन्या के नाम पर पौधरोपण, जन्म प्रमाण पत्र का वितरण तथा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खेला जाना, महिला कल्याण के लिए विभिन्न कानूनों, अधिनियमों पर चर्चा, 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थानीय चैम्पियन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के ब्राण्ड एम्बेस्डर, बालिकाओं के हित में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायत, विद्यालय प्रबन्ध समिति, अग्रणी महिला सामाजिक कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व गिरते हुए लिंग अनुपात के सम्बन्ध में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सीएसओ/एनजीओ व किसी बालिका द्वारा खेल, शिक्षा व सांस्कृतिक क्षेत्र में अच्छा कार्य किया हो, को सम्मानित करना, नगर निकाय व विकास खण्ड परिसरों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर सामुदायिक बैठको का आयोजन जिसमें बाल विवाह व पाक्सो एक्ट पर चर्चा, 25 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ सभा, फिल्म शो, नाटक इत्यादि का आयोजन, लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम व मेडिकल टार्मिनेशन ऑफ प्रेंग्नेन्सी एक्ट के सम्बन्धों के सम्बन्ध में विचार विमर्श कार्यक्रम तथा 26 जनवरी को विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा प्रेस काॅन्फ्रेस कराया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि उक्त कार्यक्रमों के तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।