Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीवन में आत्मरक्षा का महत्व खाना, पानी और सांसों से कम नहीं

जीवन में आत्मरक्षा का महत्व खाना, पानी और सांसों से कम नहीं

34 बच्चों ने प्राप्त की विभिन्न कराटे बेल्टे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आधुनिक युग में जिस प्रकार अपराध का स्तर लगातार बढ़ रहा है अब आत्मरक्षा का महत्व खाना, पानी और सांसों से कम नहीं है। आज के समय में जो व्यक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करता वह समय आने पर अपने और अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सकता। विनर मार्शल आर्ट अकादमी ने जिले कानपुर देहात में एक अनोखी पहल की है। जिसमें बच्चों और युवाओं को आत्मरक्षा के हुनर सिखाए जा रहे हैं। रविवार को उसी सिलसिले को बढ़ाते हुए पुखरायां कानपुर देहात के एकता गार्डन में कई बच्चों की बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें जिले के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार और विश्व रिकॉर्ड विजेता रजत गुप्ता ने पहुंचकर बच्चों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिए। विनर मार्शल आर्ट के अध्यक्ष मोहम्मद शकील खान व सभी कोचों ने पास हुए बच्चों को अपने हाथों से कई प्रकार की बेल्ट प्रदान की इन बेल्टों में येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ऑरेंज बेल्ट, ब्लू बेल्ट, ब्राउन बेल्ट आदि बेल्ट शामिल थी। इन बेल्टों की परीक्षा लेने के लिए लखनऊ से अजय सिंह उन्नाव से ज्योति गौतम कानपुर से उमाशंकर गौतम आए इन्होंने सभी बच्चों की परीक्षा बड़े ही उचित तरीके से ली और इन बच्चों को विभिन्न बेल्टों के लायक समझा और जिले कानपुर देहात को बहुत-बहुत बधाई दी कि आप इन बच्चों को आत्मरक्षा का गुर सिखा कर नई पीढ़ी को एक नई दिशा दे रहे है। विनर मार्शल आर्ट के ऑफिशियल ग्रुप में महेश गौतम, सत्येंद्र कुमार राय, नदीम सिद्दीकी, नदीम खान, मोहम्मद मुदस्सिर, शहरोज खान, नदीम अहमद, सदफ खान, संजय कुमार, उमेश प्रताप सिंह और छात्र-छात्राओं में निहारिका सिंह, काव्या शुक्ला, मासूमा काजमी, एलीया काजमी, शालिनी साहू, अर्पिता यादव, शिवानी यादव, रितु पाल, सिमरन पाल, इरम, कशिश, समीर, अंकित सहित दर्जनों बच्चे मौजूद रहे।