Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षत्रिय मिलन समारोह में मनोज सिंह सम्मानित

क्षत्रिय मिलन समारोह में मनोज सिंह सम्मानित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। क्षत्रिय संघ भवन के पास आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर इंद्रपाल सिंह भदौरिया व विशिष्ट अतिथि अरविंद सिंह कुशवाहा उर्फ बड़े राजा ने क्षत्रिय समाज के लोगों का आवाहन किया की एकजुटता में ही शक्ति है। जिससे क्षत्रिय समाज को बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि श्री राम ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन व सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया को क्षत्रिय संघ द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह भदौरिया ने क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर करके व समाज को शिक्षित करके पुराने गौरव को वापस लाया जा सकता है। क्षत्रिय समाज के गौरव को बढ़ाने व इस समाज के लोगों को उच्च पदों तक पहुंचाने के लिए हम सब को आगे आना होगा। क्षत्रिय सेवा संस्थान के महामंत्री व किराना एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष मनोज सिंह परमार ने कहा कि हम सबको अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। और बिना किसी स्वार्थ और लालच के अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए तन मन धन से जुट जाना चाहिए तभी हम समाज को उसका गौरव और पहचान दिला पाएंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से एडवोकेट शिव नाथ चौहान सुधीर भदौरिया, सूबेदार मेजर सुरेश सिंह, एडवोकेट राम प्रकाश भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम क्षत्रिय वीर शिरोमणि स्वर्गीय जंग बहादुर सिंह जन सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमें क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा समाज, देशहित व क्षत्रिय समाज को नेतृत्व प्रदान करने व सही दिशा देने के लिए विस्तृत चर्चा की जाती है। कार्यक्रम का संचालन किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह परमार द्वारा किया गया।