Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मियों की बल्ले-बल्ले, गंदगी पड़ी है, मोहल्ले-मोहल्ले

सफाई कर्मियों की बल्ले-बल्ले, गंदगी पड़ी है, मोहल्ले-मोहल्ले

मैथा/कानपूर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील के सबसे करीबी गांव बैरी सवाई बैरी दरियाव में गंदगी का ये आलम है की संक्रामक बीमारी को खुलेआम न्यौता दे रहे हैं। सफाई कर्मियों की सफाई कागजों पर हो रही है, ऐसे में गंदगी दूर हो तो बैरी सोसाइटी के सामने बनी आरसीसी रोड पर तो हर ओर गंदगी का बोलबाला है। जिसे जब मन किया यहां का कूड़ा वहां फेंक दिया। घर से निकले कूड़े सड़कों की शोभा बढ़ा रहे हैं। इन क्षेत्रो में सफाई कर्मियों की तैनाती तो होती है बावजूद इसके गंदगी पीछा न छोड़ रही है। बिना काम के इनका वेतन कैसे पास हो जाता न तो इसकी जांच होती न ही शिकायतें सुनी ही जाती। यह निश्चित ही कामचोरी को बढ़ावा देना है। ग्रामीणों का कहना है की क्या सफाई कर्मचारियों की मनमानी पर अंकुश लगेगा। बैरी सवाई निवासी शिवम् दीक्षित का कहना है की बैरी सवाई की सोसाइटी रोड का रोस्टर प्रत्येक सोमवार को है जिसका उल्लेख बैरी पंचायत घर में लिखे हुए रोस्टर में किया गया है। इसके बावजूद कोई भी सफाई कर्मी पूरा महीना सफाई करने नहीं आते है बैरी निवासी सुमित वर्मा का कहना है की प्रधान और सफाईकर्मी आपस में मिले हुए ग्रामीणों को जल्द ही इन समस्याओं से निजाद की उम्मीद लगाये हुए है।