Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवी राम नरेश सिंह ने निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवाया

समाजसेवी राम नरेश सिंह ने निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवाया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज मंगलवार को ग्राम पोवा छोटी कहिंजरी में समाजसेवी राम नरेश सिंह ने डॉ. जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवाया जिसमे 176 लोगों का निःशुल्क चेकअप किया गया। जिसमे से 72 लोगों को मोतियाबिंद निकला, 49 लोगों को आपरेशन कराने के लिए कानपुर अस्पताल भेजा गया।
मारूफ खान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर डॉ जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय रसूलाबाद ने बताया इन मरीजों का ऑपरेशन निःशुल्क होगा। उसके साथ ही सभी के आने जाने के लिए एम्बुलेंस की भी निःशुल्क व्यवस्था कराई गई है। आँखों में लेन्स भी निःशुल्क डाला जायेगा एवं खाने रहने की भी व्यवस्था होगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रसूलाबाद के प्रतिनिधी हाजी मुईन खान मौजूद रहे।