Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शादी विवाह योजनान्तर्गत दिव्यांग दंपति करें आवेदन: डीएम

शादी विवाह योजनान्तर्गत दिव्यांग दंपति करें आवेदन: डीएम

कानपुर देहात। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन/दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत सीएमओ को निर्देश दिये कि कैम्पों के चलते दिव्यांगजन प्रमाण पत्र हेतु विशेष तौर पर पहले केवल सोमवार को ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनते थे लेकिन पेंशन कैम्पों के चलते जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये है कि दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु सीएमओ कार्यालय में 23, 25 व 27 जनवरी को प्रमाण पत्र विशेष रूप में बनाये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रमाण पत्र हेतु 12 बजे से 5 बजे तक हर हाल में चिकित्सक दिव्यांगजन प्रमाण पत्र को बनायेंगे।
जिलाधिकारी ने विधानसभावार नोडल अधिकारी, कैम्प के आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कैम्प स्थल का परिसर विकास खण्ड/नगर पंचायत/नगर पालिका परिशद तथा कैम्प अयोजन की तिथियां निर्धारित की है। जिसके तहत विधानसभा अकबरपुर में नोडल अधिकारी सीडीओ, प्रभारी अधिकारी बीडीओ/ ईओ, विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कैम्प विकास खण्ड अकबरपुर, मैथा, सरवनखेडा, नगर पंचायत अकबरपुर, रूरा, शिवली में 24, 28 एवं 29 जनवरी को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार सिकन्दरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, भेागनीपुर में जिला विकास अधिकारी, रसूलाबाद में परियोजना निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी कैम्पों का आयोजन 24,28 व 29 जनवरी को आयोजित किये जायेंगे। जिसमें दिव्यांगजनों के हितार्थ दिव्यांग पेंशन दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण/अंग योजनान्तर्गत आवेदन फार्म तथा शादी विवाह योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांग दंपति जिनका विवाह विगत वित्तीय वर्ष तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुआ हो वह अपना आनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन के साथ दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व संयुक्त खाता व संयुक्त फोटो सहित कैम्प में आकर योजना का लाभ ले सकते है। जिलाधिकारी ने सभी ईओ, बीडीओ आदि को निर्देष दिये है कि कैम्प का आयोजन अपने कार्यालयों में ही कराये तथा आनलाइन व्यवस्था हेतु सिस्टम, इन्टरनेट आदि की भी व्यवस्था रहे तथा सर्दी को देखते हुए सभी कैम्पों के आयोजन के स्थलों पर अलाव आदि की व्यवस्था भी रहे। जिलाधिकारी ने कैम्पों के आयोजन हेतु एसडीएम, बीडीओ, ईओ, समाजकल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी आदि को निर्देष दिये है कि कैम्पों के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। इस मौके पर सीडीओ, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सीएमओ आदि उपस्थित रहे।