Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब हर माह की 20 तारीख को मनाया जाएगा अन्न प्राशन दिवस

अब हर माह की 20 तारीख को मनाया जाएगा अन्न प्राशन दिवस

हर माह की 20 तारीख को आयोजित किया जाएगा अन्नप्राशन दिवस
आयोजन के लिए प्रत्येक केंद्र के लिए प्रत्येक माह 250 रुपए की धनराशि आवंटित की गयी है
हाथरस। बच्चे के विकास के 1000 दिन की स्वर्णिम अवधि को ध्यान में रखते हुये माँ और परिवार को आवश्यक सलाह एवं प्रदर्शन दिये जाने, पोषण से संबन्धित व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रचारप्रसार एवं जन जागरूकता को बढ़ाने के लिए व परिवारों की पोषण कार्यक्रमों में सहभागिता बढ़ाने के लिए सामुदायिक गतिविधियों का विशेष महत्व है। इसके तहत लाडली दिवस को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु मोनिका एस. गर्ग, महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। पत्र में लिखा गया है कि पोषण संबंधी सामुदायिक गतिशीलता को बढ़ाने के लिए हर माह की 20 तारीख को प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्न प्राशन दिवस का आयोजन किया जाए। यदि इस दिन अवकाश हो तो अगले दिन मनाया जाये।
इस दिन 6 माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन उत्साहपूर्ण तरीके से समारोह आयोजित कर मनाया जाये। इस दिन के आयोजन के लिए प्रत्येक हर आंगनवाड़ी केंद्र को हर माह 250 रुपए की धनराशि दी जाए। अनप्राशन किए जाने वाले बच्चों की माताओं को अन्नप्राशन के लिए आमंत्रित करते हुये कार्यकर्ता द्वारा पूरक आहार, स्वच्छता तथा आवश्यक वयवहार में बदलाव के लिए परामर्श दिया जाये। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध फल एवं साग-सब्जियों के महत्व पर पर चर्चा की जाये। पौष्टिक खाद्य पदार्थों जैसे गुड़, चना, आंवला, सहजन आदि के गुणों के बारे में प्रतिभगियों को अवगत कराया जाये। अनुपूरक पोषाहार जैसे- लड्डू प्रीमिक्स, नमकीन एवं मीठी दलिया से बन सकने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में जानकारी दी जाए एवं उनका प्रदर्शन किया जाये। आंगनवाड़ी केंद्र पर गठित मातृ समिति की अन्नप्राशन दिवस के आयोजन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये।