Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वामी विवेकानंद जी की 154वीं जयन्तीं मनायी

स्वामी विवेकानंद जी की 154वीं जयन्तीं मनायी

2017.01.12 02 ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के फिरोजाबाद महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की 154वीं जयन्ती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण कर किया। साथ ही विचार गोष्ठी भी आयोजित की गयी। जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने छोटी उम्र में ही भारतीय संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाने का कार्य किया था। विभाग सह संयोजक विकास दिवाकर ने कहा कि सन्यास ग्रहण करने के उपरांत स्वामी विवेकानन्द जी भारत भ्रमण पर निकल पड़े। स्वामी जी ने कहा था कि भारतवर्ष से सच्ची आध्यात्मिकता लुप्त हो गयी है और भुखमरी का भूत सर्वत्र घूम रहा है। इसलिए भारत वर्ष को शक्तिशाली बनाकर अपनी आध्यात्मिकता द्वारा विश्व विजयी बनाना है। विचार गोष्ठी में महानगर मंत्री अनुज पालीवाल, विभाग संगठन मंत्री नीटू शर्मा, धीरज, शाश्वत पांडेय, अनीकेत, चित्रांश, राजप्रताप, आकाश, आईवीटी कोचिंग के निकिता, रश्मि, अंजली, नीलम, प्रीति, गुंजन, ममता, बंटी, भोलू, गोविंद, श्वेतांक कुमार आदि रहे।