Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुलह समझौता केन्द्र की अदालत का गिरा प्लास्टरः2 घायल

सुलह समझौता केन्द्र की अदालत का गिरा प्लास्टरः2 घायल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद न्यायालय प्रांगण स्थित पारिवारिक मामलों को सुलझाने की अदालत सुलह समझौता केन्द्र में आज एक बडा हादसा होने से टल गया और अदालत की कार्यवाही के दौरान छत का प्लास्टर गिर जाने से एक अधिवक्ता व एक वादकारी गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पारिवारिक मसलों की अदालत सुलह समझौता केन्द्र में आज अदालत की कार्यवाही चल रही थी और इसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पडा जिससे वहां पर खडे अधिवक्ता रमेशचन्द्र वर्मा एड. व एक अन्य वादकारी के सिर पर प्लास्टर का मलबा गिरने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा उक्त घटना से न्यायालय परिसर में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर वादकारियों व अधिवक्ताओं की भीड लग गई तथा घायल अधिवक्ता व वादकारी को उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया गया।