Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आवारा गोवंश से परेशान किसान ने किया प्रदर्शन

आवारा गोवंश से परेशान किसान ने किया प्रदर्शन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव लढौटा में खेतों में नुकसान कर रहे गोवंश से परेशान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए खेतों में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मांग की। सोमवार को गांव लढौटा में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का अरोप था कि सरकार द्वारा गांव में गौशाला बनवाने के लिए जब धनराशि भेज दी है तो उसे शीघ्र क्यों नहीं बनवाया जा रहा। आवारा गोवंश और गाय किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही है। हाल ही में किसानों ने खेतों में आलू की फसल बोई हैं जिसे आवारा गोवंश खोदकर खा रहे हैं इससे किसान की फसल की पैदावार पर काफी असर पडेगा। ग्रामीणों का आरोप था कि किसान पहले ही प्रकृति की मार और सरकारी तथा अन्य प्रकार कर्ज से डूबा हुआ हैं। ऊपर से फसलों में आवारा पशुओं द्वारा नुकसान करने से भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी जा चुकी हैं फिर भी अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए है। गांव में यदि गौशाला का निर्माण हो जाए तो ग्रामीण अपनी जिम्मेदारी से पशुओं को समय-समय पर चारा पहुंचाते रहेंगे। मगर आवारा घूमने के कारण किसानों का काफी नुकसान हो रहा हैं ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने गोवंश एकत्र कर लिए और प्राईमरी विद्यालय में बांधने का प्रयत्न करने लगे। मगर सभ्रांत लोगों के समझाने पर लोगों ने गोवंश को विद्यालय में बंद नहीं किया। इसकी जानकारी एसडीएम नितीश कुमार को दी गई तो उन्होंने लेखपाल को भेजकर ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। प्रदर्शन करने वालों में वीरपाल सिंह, रामवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सुखराम, राजवीर, गौरव, सुभाष, अजेन्द्र, प्रमोद, धर्मेन्द्र, भीकमपाल सिंह, राधेश्याम, नरेन्द्र डीलर, रामनिवासी आलोक, सतीश कृष्ण कुमार, बच्चू सिंह, ओमपाल सिंह, रामप्रकाष, बबलू, करूआ, आदि मौजूद थे।