Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में निकली मतदाता जागरूकता रैली

सुहागनगरी में निकली मतदाता जागरूकता रैली

2017.01.12 04 ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सेवा पर्यावरण सेवा संस्थान और ठा. वीरी सिंह महाविद्यालय के द्वारा जिला एमबैसडर सतेन्द्र जैन सौली के निर्देषन में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली में स्काउट गाइड, समाजसेवियों के साथ 1000 से ज्यादा छात्र-छात्रायें हाँथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुये आओ महान कार्य करें-शतप्रतिशत मतदान करें, पहले वोट डालने जायेंगे- चूल्हा वाद में जलायेंगे के नारे लगाते हुये जा रहे थे। रैली ठा. वीरी सिंह महाविद्यालय से बड़ा बाजार, तहसील, स्टेट बेंक, स्टेशन रोड़ से होकर ठा0 वीरी सिंह महाविद्यालय पर जाकर सम्पन्न हुयी। इस मौके पर जिला एम्बैसडर सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि मतदाताओं को शतप्रतिषत मतदान करना है और अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर जिला एमबेसडर सतेन्द्र जैन सौली, के. के. जैन, अमित जैन, राजेष गुप्ता आदि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।