Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम स्वराज जन-जाग्रती अभियान यात्रा का 06 फरवरी को

ग्राम स्वराज जन-जाग्रती अभियान यात्रा का 06 फरवरी को

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ग्राम स्वराज जन-जाग्रति अभियान यात्रा का 06 फरवरी को जनपद में आगमन को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन की एक बैठक शिकोहाबाद ब्लाक में योगेश यादव ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें सुनील लाठर राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय प्रधान संगठन मुख्य अतिथि ने प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्राम स्वराज जन-जाग्रति यात्रा जितेन्द्र चैधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में 06 फरवरी को जनपद में आ रही है। इस यात्रा का उद्देश्य जन-जागरण करके ग्रामीण अंचल के लोगों को बताना है कि यदि राज्य सरकार संविधान के 73 वें संशोधन को लागू कर दे तो ग्राम पंचायत की अपनी सरकार होगी। ग्राम पंचायत की सरकार होने पर विकास के कामों के लिये प्रधानों को अधिकारियों के चक्कर नही लगाने होगे। राहुल यादव प्रधान डाहिनी मण्डल अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन आगरा मण्डल ने जनपद के प्रधानों से अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय दबरई पहुँचने को कहा है। उन्होने कहा कि ग्राम स्वराज जन-जाग्रति अभियान में जितेन्द्र चैधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को सुने एंव इस यात्रा को अपना जन समर्थन ग्रामीण अंचल की आम जनता के हित में प्रदान करे । बैठक का संचालन राहुल यादव ने किया। इस अवसर पर सुरेश यादव, रामकिशन, भमर सिंह, चन्द्रभान सिंह प्रधान उपस्थित रहे ।