Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन कार्ड पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

राशन कार्ड पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को दिए गए राशन कार्ड
कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि ने गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत बनाए गए राशन कार्डो का सोमवार को तहसील परिसर में वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रतिनिधि हनुमंत सिंह बघेल ने पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जितने विकास कार्य कराए गए हैं। उतने किसी भी सरकार में नहीं हुए। उज्ज्वला, जन धन, आयुष्मान, स्वच्छ भारत मिशन जैसी बड़ी योजनाएं देकर इस देश के गरीबों के विकास में योगदान देने का काम किया है। जिन घरों में पहले कभी बिजली नहीं पहुंची थी वहां अब हर घर में बिजली देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। फर्जी राशन कार्ड बनवाकर राशन लेने वालों के नाम काटकर उनकी जगह पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनवाए गए हैं। आधार कार्ड लिंक होने के बाद अब फर्जीवाड़ा नहीं चल सकेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत सिकरारी, पमारी, प्रतापपुर, छितरई, बसई, मोहम्मदपुर, गढ़ी हर्राय आदि गांवों के नवीन अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में पूर्ति निरीक्षक अरविंद सिंह, कैलाश चन्द्र, ब्रख सिंह, संजय सिंह, सतीश चन्द्र, अमर चन्द्र आदि मौजूद रहे।