Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा

शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा

2017.01.12 05 ravijansaamnaलखनऊ, पंकज कुमार सिंह। भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की महिला टीम ने जनजागरण अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया। लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन उत्थान के लिए विस्तार से चर्चा की। गोपरामऊ में आयोजित कैडर कैम्प में सम्बोधित करते हुए लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो इसे पियेगा वो शेर की तरह दहाड़ेगा। उन्होंने कहा की समाज का उत्थान केवल शिक्षा से ही संभव है इसलिए बहुजन समाज को अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करना चाहिए। लक्ष्य कमांडर मुन्नी देवी ने गांव के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में सचेत किया। लक्ष्य कमांडर एडवोकेट जयश्री ने गीत के माध्यम से बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के बलिदान को याद किया। लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल ने लक्ष्य द्वारा चलाई जा रही सामाजिक क्रांति के बारे में चर्चा की। अंजू सिंह ने बहुजन समाज की एकता पर बल दिया और शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की। पूजा गुलाटी ने बहुजन समाज में व्याप्त कुरूतियो से बचने की अपील की। उन्होंने कहा की इन कुरूतियो के कारण ही बहुजन समाज की दुर्दशा है जितना जल्द हो इनको छोड़ देना चाहिए। उर्मिला गौतम ने गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। सुषमा बाबू ने अन्धविश्वास पर रोशनी डाली तथा लोगों से इससे बचने की अपील की। कैडर कैम्प के संचालन की कमान लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम व् शालिनी बौद्ध ने किया।