Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोतवाली में पत्रकारों का धरना

कोतवाली में पत्रकारों का धरना

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली की मैंडू गेट पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता किये जाने के मामले को लेकर आज तमाम पत्रकार कोतवाली परिसर में धरना पर बैठ गये और पुलिस के खिलाफ जमकर हायतौबा कर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बताया जाता है कोतवाली में तैनात एक दरोगा बी. एस. त्यागी मैंडू गेट पुलिस चौकी  प्रभारी हैं और दरोगा द्वारा जहां पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार कई बार किया जा चुका है वहीं वरिष्ठ पत्रकार महेश चन्देल के साथ भी अभद्रता कर दी गई जिसकी जानकारी जब पत्रकारों को हुई तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया और आज दर्जनों पत्रकारों ने उक्त दरोगा के खिलाफ कोतवाली में धरना पर बैठ गये और कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर हायतौबा कर कार्यवाही की मांग की।
पत्रकारों के धरना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल सीओ सिटी राजेश कुमार गौतम आ गये और उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया और पुलिस कप्तान को अवगत कराया और पुलिस कप्तान ने उक्त दरोगा को लाइन हाजिर किया है। सीओ सिटी राजेश कुमार गौतम ने बताया कि दरोगा बी.एस. त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।