Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तहसील परिसर में हुई बैठक

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तहसील परिसर में हुई बैठक

अपराधियों को संसद पहुंचने से रोकने के लिए करो मतदान
टूंडला। मंगलवार को तहसील परिसर में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।
विधानसभा क्षेत्र की ब्रांड एंबेसडर प्रतिभा उपाध्याय ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान करके आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को संसद में घुसने से रोका जा सकता है। जब तक हम घरों में बैठे रहेंगे आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग संसद में बैठकर देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे। इसलिए जागो, घरों से निकलो और मतदान वाले दिन मतदान करो। ऐसी भावना जब मन में होगी तभी देश का सही विकास हो सकता है। एसडीएम रामसूरत पांडे ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। तहसीलदार सत्यप्रकाश ने कहा कि सही व्यक्ति के चुनाव के लिए घर से बाहर निकलना पड़ेगा। इस मौके पर दीपक छोंकर, साधना श्रोत्रिय आदि मौजूद रहे।