Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कराने के लिए डीएम को लिखा पत्र

विकास कराने के लिए डीएम को लिखा पत्र

सासनी, हाथरस। गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी के निकट गोपालनगर में विकास न होने पर लोगों ने विकास कार्र कराने के लिए डीएम डा. रमाशंकर मौर्य को एक पत्र लिखकर विकास कराने की मांग की हैै।
मंगलवार को लिखे पत्र में लोगों ने कहा है कि यहां विकास की गंभीर समस्या हैं मकानों से निकलने वाला पानी अभी तक पडौस में पडे खाली प्लाट में जा रहा है। जिससे यहां गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। उसके बाबजूद मौजूद ब्लाक प्रमुख द्वारा यहां आवंटन किए जा रहे है। जिससे लोगों के घरों का पानी अब उल्टा घरों में जा रहा है पानी की निकासी बंद होने के कारण लोग काफी परेशान है। लोगों का आरोप है कि समस्या के लिए पूर्व में भी एक प्रार्थनापत्र डीएम को दिया जा चुका है। फिर भी किसी प्रशासनिक अधिकारी ने यहां आकर समस्या का जायजा लेने की जेहमत नहीं उठाई है। लोगों ने अब डीएम से समस्या के समाधान की गुहार की है। प्रार्थनापत्र में राजीव कुशवाहा बृजकिशोर कुशवहा भूप सिंह चरन सिंह मयंक माहेश्वरी चित्रा माहेश्वरी रानी देवी सन्जू देवी पुष्पा देवी निर्मला देवी कुसम देवी अनिल नीरज देवी शर्मा सौरब शर्मा आदि लोगों के हस्ताक्षर मौजूद है।