Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसियों द्वारा महात्मा गांधी के अपमान के विरोध में धरना प्रदर्शन

कांग्रेसियों द्वारा महात्मा गांधी के अपमान के विरोध में धरना प्रदर्शन

हाथरस। हिंदू महासभा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जो अपमान किया गया है उस कृत्य के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में गांधी पार्क अलीगढ़ रोड तिराहे पर गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित व संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
पूर्व शहर अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एवं महिला जिला अध्यक्ष बीना गुप्ता एड. ने कहा कि जिस प्रकार एक महिला होकर राष्ट्रपिता का अपमान किया गया है उस महिला ने महिला जाति को शर्मसार किया है। जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा एवं शहर प्रवक्ता हरीशंकर वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और इसके विरोध में कांग्रेसी लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। जिला सेवादल चीफ जयशंकर पाराशर एवं जिला उपाध्यक्ष पं. ऋषि कुमार कौशिक ने कहा कि दोहरी राजनीति केंद्र व प्रदेश की सरकार कर रही हैं। शरद उपाध्याय नंदा एवं सुनील गौड़ ने इस कृत्य की तीखे शब्दों में निंदा की। संजीव आंधीवाल एवं सत्यप्रकाश रंगीला ने कहा कि राष्ट्रपिता के नाम पर सफाई का ढोंग करने वाली भाजपा सरकार का कृत्य देश की जनता देख रही है और आने वाले समय में इसका करारा जवाब भी देगी। रतन सिंह दिवाकर एवं नारायण प्रसाद पिप्पल ने कहा कि दलितों का सबसे ज्यादा बुरा हाल किसी सरकार में हुआ है तो भाजपा सरकार में हुआ है। सुरेशचंद्र शर्मा एवं विजेंद्र कांत पाठक ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में जमीन आसमान का फर्क है। वीरेंद्र उपाध्याय एवं अविनाश चंद्र पचैरी ने कहा कि जो राष्ट्रपिता का अपमान करता हो वह कभी देशभक्त नहीं हो सकता। राधेश्याम अग्निहोत्री एवं सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी आगामी चुनावों में हार को देखकर बुरी तरह बौखला गई है और बौखला कर ऐसे कृत्य कर रही है। शशांक पचैरी एड. एवं योगेश कुमार ओके ने कहा कि उस महिला के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए एवं इस महासभा पर बैन लगना चाहिए। गायक दीपक रफी ने रघुपति राघव राजाराम एवं साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल गाना गाकर राष्ट्रपिता को नमन किया।
इस अवसर पर गिरिराज सिंह गहलोत, मूवीन खान, ठाकुर जगवीर सिंह, छीतरमल शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, संजय खान, रूपेश साहिल, कपिल नरूला, शशीकांत शर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री, रमेशचंद्र रावत, मुकेश शर्मा, राजेश गोस्वामी एड., लक्ष्मीचंद यादव, संतोष उपाध्याय, पन्नालाल, विष्णु कुमार, श्रीराम यादव, राजाराम सुमन आदि मौजूद थे।