Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोहरे की धुंध और बर्फीली हवाओं ने फिर कराया ठण्ड का एहसास

कोहरे की धुंध और बर्फीली हवाओं ने फिर कराया ठण्ड का एहसास

रुरा/कानपुर देहात, अजीत प्रताप सिंह (लालू भदौरिया)। बुधवार सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे समाप्ति की ओर जा रहा है वैसे-वैसे मौसम के मिजाज में प्रतिदिन अलग परिवर्तन हो रहा है। बीते सप्ताह जहाँ मौसम ने लोगों को सर्दियों से थोड़ी राहत दी थी तो वहीं पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बर्फबारी व कई क्षेत्रो में बारिश होने के कारण फरवरी के प्रथम चरण में मौसम ने करवट लेते हुए सर्दियों का कहर एक बार फिर बरपा दिया। जिसने सुबह व शाम के समय लोगो को हाड़कंपाऊ ठंड व शीत लहर के साथ कोहरे के कहर का सामना करने पर मजबूर कर दिया। बुधवार को सुबह से ही धुंध व कोहरे की चादर ने आसमान को घेर रखा था। वहीं शीतलहर ने ठण्ड के माहौल को और गहरा दिया। वहीं दोपहर में सूरज की चमक लोगो के लिये आशा की किरण बनकर आयी लेकिन बर्फीली हवाओ की सिहरन के कारण धूप भी लोगो का सहारा न बन सकी। छुट्टी का दिन होने के कारण जहाँ बच्चे और कामकाजी लोग घरों में दुबके रहे जबकि जरूरी काम से घरों से बाहर निकलने वाले व्यापारी व अन्य लोग गर्म कपड़ों में जकड़े होने के साथ ही अलाव की आग का सहारा लेते रहे। दोपहर में खिली धूप ने लोगों को थोड़ी राहत अवश्य पहुंचाई लेकिन कोहरे के प्रकोप व बर्फीली हवाओ के कारण धूप भी कारगर न हो सकी। शाम होते-होते सड़कों पर एक बार फिर सन्नाटा छा गया। फरवरी माह की शुरुआत से लोगों को ठण्ड से राहत मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों व अन्य जगहों पर हो रही लगातार बर्फबारी व बारिश के कारण अभी सर्दियों से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही। मौसम वैज्ञानिको की माने तो फरवरी माह के अन्त तक सर्दियों से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही।