Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकपाती सर्दी, नगर पंचायत ने नहीं जलवाए अलाव

सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकपाती सर्दी, नगर पंचायत ने नहीं जलवाए अलाव

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। गुरुवार को शीतलहर व कोहरे के कारण बढ़ी सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है लेकिन फिर भी नगर पंचयात प्रशासन ने अभी तक न तो अलाव लगवाये हैं। जिससे गरीबों व यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण सर्दी से लोगों का जनजीवन बेहाल है। पिछले एक सप्ताह से कोहरे, शीतलहर व गलनभरी सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। इस सर्दी में गरीब व निचले तबके के लोग परेशान हैं। उन्हें तो बस प्रशासन द्वारा लगवाये जाने वाले अलाव का ही सहारा है। इतनी भयंकर सर्दी के बावजूद भी प्रशासन ने न तो अभी तक अलाव लगवाये हैं। जिससे नगर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गल्ला मंडी आदि स्थानों पर लोग सर्दी से कपकपा रहे हैं। रात में बस व ट्रेन से उतरकर अपने गांव जाने वाले राहगीरों को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वाहन न मिलने पर ये राहगीर खुले आसमान व बंद दुकानों के बाहर रात भर सर्दी से ठिठुरते रहते हैं। वहीं रिक्शे वाले व बेघर गरीब भी सर्दी में अपना आशियाना तलाशते हैं लेकिन उन्हें आशियाना नहीं मिलता। नगर में बस स्टैंड न होने से रात में लोगों को खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करना पड़ता है। कस्बे के रवीश दुबे, बउवा त्रिवेदी आदि लोगों ने प्रशासन से अलाव जलवाने व रैन बसेरा खुलवाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि इसको गम्भीरता में लेकर नगर पंचायत को निर्दशत किया गया है।