Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहेः डीआईओ

निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहेः डीआईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को प्रतिदिन अधिकारी खोले। दिये गये दिशा निर्देशों को डाउनलोड कर उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चिित करे/निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को भली भांति चेक कर ले कही कोई कमी हो तो उसको समय रहते दुरस्त कर ले। आदर्श आचार संहिता का धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन हो। उड़नदस्ता सहित निर्वाचन कार्य को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक सम्पन्न कराने में लगी सभी टीम पूरी तरह सक्रिय रहे। प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजते रहे। कन्ट्रोल रूम की सेवा अधिसूचना जारी से मतगणना की समाप्ति तक 24 घंटे चालू रहे तथा कन्ट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रहे।