Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीओ तेजबहादुर सिंह ने अवैध शराब समेत आधा दर्जन लोगों को पकड़ा

सीओ तेजबहादुर सिंह ने अवैध शराब समेत आधा दर्जन लोगों को पकड़ा

डेरापुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। आज रविवार को सीओ तेजबहादुर सिंह ने बरौर मंगलपुर थाना की पुलिस टीम के साथ लाडपुर पैठ अनंतपुर का पुरवा गावों में छापेमारी कर 3000 लीटर लहन व 200 लीटर तैयार शराब समेत तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को पकड़ के गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीओ तेजबहादुर सिंह ने इस बारे में बताया कि बरौर, मंगलपुर व डेरापुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मल्लाहनपुरवा गांव में छापा मारकर तीन हजार लीटर लहन, दो सौ लीटर कच्ची देशी नाजायज शराब, शराब बनाने के उपकरण गैस सिलेंडर, ड्रम, गैसभटटी, खाली भरे पीपे, सहित अन्य सामग्री बरामद की है। साथ ही दारू बनाने के काम में लगी देवी पत्नी राम शंकर, धनवती पत्नी अजब सिंह, सुमन पत्नी भूपेंद्र, राम शंकर पुत्र अंगद, कन्हैया पुत्र रामाधार, मिजाजी पुत्र बुधलाल को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रामबहादुर पाल ने बताया कि सभी के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।