Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैबिनेट मंत्री ने उद्यमियों को किया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री ने उद्यमियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचैरी रविवार को उसायनी के निकट एडिफाई वल्र्ड पब्लिक स्कूल परिसर मे उद्योग जगत की समस्याओं से रूबरू हुए। उद्यमी संवाद के दौरान शहर के प्रमुख उद्यमियों ने जीएसटी, एक्सपोर्ट और नेचुरल गैस से संबंधित प्रमुख समस्याएं उद्योग मंत्री के सामने रखी।
लघु उद्योग भारती रजत जयंती, उद्यमी संवाद और सम्मान समारोह के आयोजन में वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचैरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की। अध्यक्षता सदर विधायक मनीष असीजा ने की। कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल ने कहा ग्लास इंडस्ट्रीज औरेंज केटेगरी में शामिल है। उसे ग्रीन कैटेगरी में शामिल कराया जाए। सेरेमिक आईटमों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लग रही है। गुजरात में 12 प्रतिशत की श्रेणी मे है। नैचुरल गैस पर 10 प्रतिशत वैट लग रहा है। जो पूरे देश में सबसे अधिक है। ग्लास डेकोरेेटर्स के सचिव शंकर गुप्ता ने कहा कि एलईडी लाइट पर पहले पांच प्रतिशत टैक्स लगता था। जीएसटी में 18 प्रतिशत लग रहा है। प्रमुख निर्यातक मुकेश बंसल ने कहा कि हम सार्क देशों में एक्सपोर्ट करते है। उसका कोई लाभ नहीं मिला। उत्पादन स्थल से मुंबई पोर्ट तक पहले किराया 20 हजार लगता था। अब 70 हजार लगता है। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि उद्योगों से जुडी कई समस्याऐ है। फिर भी यहां के उद्यमी उद्योग को खड़ा किए हुए है। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के हेमंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मुकेश झिंदल, राजकुमार मित्तल, हनुमान प्रसाद गर्ग, संजीव अग्रवाल आदि शामिल रहे। वहीं उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, हरवंश शर्मा, धर्मेन्द्र मोहन गुप्ता, हनुमान प्रसाद गर्ग, ललितेश जैन, मुकेश बंसल को शील्ड व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।