Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मौहल्ला दखल हिमायूंपुर द्वितीय में गलियों का निर्माण कार्य शुरू

मौहल्ला दखल हिमायूंपुर द्वितीय में गलियों का निर्माण कार्य शुरू

मेयर नूतन राठौर ने नारियल फोड़ कर निर्माण कार्यो की रखी नींव
फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने मौहल्ला दखल हिमायूंपुर द्वितीय में कुछ गलियों का निर्माण कार्य नारियल फोड़ कर मेयर नूतन राठौर ने किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक शिकायतकर्ता राजू प्रजापति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये उस गली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद संग नगर निगम टीम साथ रही। क्षेत्रीय लोगों ने उनका स्वागत भी किया। इस दौरान आशीष एडवोकेट, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।