Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय प्रेस परिषद की जाँच समिति में प्रेस से सम्बन्धित मामलों पर हुई सुनवाई

भारतीय प्रेस परिषद की जाँच समिति में प्रेस से सम्बन्धित मामलों पर हुई सुनवाई

सुनवाई करती भारतीय प्रेस परिषद की जांच समिति

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद की जाँच समिति की दो दिवसीय बैठक 13 व 14 फरवरी को सीजीओ काॅम्पलेक्स सूचना भवन स्थित भारतीय प्रेस परिषद के सभागार में परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
भारतीय प्रेस परिषद की जांच समिति ने प्रेस और पत्रकारिता की स्वतंत्रता से सम्बधित उल्लंघन के 54 मामलों पर विचार किया गया। जांच समिति ने 33 में फैसले की सिफारिश की जबकि 21 मामलों को स्थगित कर दिया गया। बैठक में कई अधिकारियों को सम्मन जारी किए गए तो कई को नोटिस जारी किए गए।
इस मौके पर भारतीय प्रेस परिषद की सचिव अनुपमा भटनागर, सदस्यगणों में राकेश शर्मा, अमरदेवुलापुल्ली, श्याम सिंह पंवार, ओमप्रकाश खेमकरनी, बलविन्दर सिंह जम्मू, सी. के. नायक, चन्द्रमणि रघुवंशी, रजा हुसैन रिजवी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।