Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्ण मनोयोग से करें अपने दायित्वों का निर्वाहनः जिला निर्वाचन अधिकारी

सेक्टर मजिस्ट्रेट पूर्ण मनोयोग से करें अपने दायित्वों का निर्वाहनः जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो सेक्टर मजिस्ट्रेट बैठक में अनुपस्थित है उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्र्तगत कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी। बैठक में 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अनुपस्थिति पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि जिसकी ड्यूटी जहां लगी है वह वहां जाकर रिपोर्ट समय से उपलब्ध करा दे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने – अपने सेक्टर के अन्र्तगत आने वाले मतदान स्थलों का निरीक्षण करते हुए निर्धारित प्रारूप पर सूचना दिनांक 25 फरवरी, 2019 दिन सोमवार को अपरान्ह 12.00 बजे तक हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आसन्न लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की गयी तैयारियों से सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी प्रभारी अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों आदि अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यों को संवेदनशील होकर समय से करें, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना उन्हें न करना पड़े। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि मतदेय स्थल पर जाने हेतु रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन/वायरिंग, शौंचालय तथा दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प के साथ ही साथ पेयजल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था आदि का सम्बन्धित अधिकारी क्षेत्र में स्वयं जाकर अवश्य देख लें और वस्तुस्थिति का सही सही अंकन प्रारूप में यथोचित स्थान पर अवश्य करें। ताकि अवलोकन कर ससमय उनका निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन के कार्यों को ससमय सम्पादित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि 26 फरवरी को तीन पालियों में  उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) पंकज वर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पढ़ लें और निर्वाचन कार्यों को ससमय सम्पादित कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उक्त बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।