Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीण क्षेत्रों को बनायेंगे आत्मनिर्भर: माघवेंद्र सिंह राष्ट्रीय महामंत्री एकल अभियान

ग्रामीण क्षेत्रों को बनायेंगे आत्मनिर्भर: माघवेंद्र सिंह राष्ट्रीय महामंत्री एकल अभियान

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। शास्त्रीनगर के सेंट्रल पार्क मैदान में ग्राम स्वराज मंच के तत्वावधान में जनपंचायत का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में कानपुर के ग्रामीण क्षेत्र और कानपुर देहात जिले के ग्रामों से तमाम स्वयंसेवियों संगठनों के लोग भारी संख्या में किसानों, मजदूरों के परिवार महिलाओं और पुरुषों ने भागीदारी की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री एकल अभियान माघवेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे ग्राम स्वराज मंच की स्थापना का मूल उद्देश्य ही ग्रामीणों की बदहाल दशा को सुधारने के सभी तरह के प्रयास करना है हमें प्रयास करने हैं कि गावँ के युवाओं को महिलाओं को पढ़ाई, रोजगार आदि के समान अवसर मिलें किसानों की फसलों के सही मूल्य मिलना सुनिश्चित हो साथ ही गन्ना किसानों को उनकी फसल का मूल्य भी जो गन्ना मील के मालिकों द्वारा बहुत देर सवेर दिया जाता है कई बार दिया भी नहीं जाता, ऐसी व्यवस्था सुधरे यह प्रयास भी हम सभी करेंगे सरकार की योजनाओं का सही लाभ पात्रों को ही मिले और जरूर मिले यह सुनिश्चित करना भी ग्राम स्वराज मंच के अभियान का हिस्सा है। ग्राम स्वराज मंच के राष्ट्रीय प्रमुख इंजीनियर सतीश सचान ने मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुये कहा कि आज आधुनिक भारत में जब भ्रष्टाचार को कम करने के लिये आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल सरकार कर रही है। तब भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिये आवश्यक फॉर्म भरना नहीं आता, जिसका लाभ अपात्रों को मिलने लगता है, आज भारत में किसान अपने बेटे को खेती नहीं कराना चाहते क्योंकि उनको लगता है कि शहर में रोजगार अधिक है या शिक्षा स्तर अच्छा है इन सब समस्याओं को ठीक करने के लिये देश के मौजूदा तंत्र से लड़कर उसको ठीक करके ही निपटा जा सकता है। ग्राम स्वराज मंच देश के 4 लाख गाँवों में हर गाँव में 10 स्वराज सैनिकों की नियुक्ति उनकी रूचि के अनुसार करेगा जो गाँवों के लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के सभी कार्यों में मदद करने का काम करेंगे। कुल मिलाकर हर गाँवों अपने आप में विकसित हो और आत्मनिर्भर बने ताकि गाँव से शहरों की ओर पलायन रुकने में मददगार साबित हो। मंचासीन अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर संजय कटियार, अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार, दीपक गंगवार, अमन कुशवाहा, ललित संखवार, अरुण सचान आदि ने 21 किलो की माला पहनाकर किया। प्रमुख मंचासीन डी0एम0 कटियार, सुरेश सचान,  डॉ0 उमेश पालीवाल आदि रहे।