Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों से घर-घर जाकर मुलाकात की

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों से घर-घर जाकर मुलाकात की

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण अनुसूचित मोर्चा की ओर से किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के द्वारा मंडल में राज्य सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा प्राप्त लाभार्थियों को जैसे गैस सिलेंडर, आवास, बिजली का कनेकशन, पेंशन आदि सरकार से लाभ प्राप्त हुआ है उन सभी लाभार्थियों से अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके घर-घर जाकर मुलाकात की और सरकार के द्वारा दिए गए सभी लाभ को विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई और साथ में यह भी बताया गया कि आगे चलकर के सरकार के द्वारा जो भी योजना आएंगी, जिन व्यक्तियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी को मिलेगा। जनता से लोगों ने अपील भी की और आने वाले आगामी लोकसभा के चुनाव में कमल वाले खाने के सामने का बटन दबाकर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नरेश कठेरिया, जिला कार्यालय मंत्री राकेश खोटे, मंडल अध्यक्ष लालजी पासवान आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।