Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवोदित साहित्यकार मंच ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुस्तक “शुभमस्तु-6” का विमोचन किया

नवोदित साहित्यकार मंच ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुस्तक “शुभमस्तु-6” का विमोचन किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रविवार को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, चाँदनी चौक दिल्ली में “नवोदित साहित्यकार मंच” द्वारा संस्था के छठे साझा संकलन “शुभमस्तु-6” (काव्य संग्रह) के विमोचन का आयोजन किया गया यह विमोचन हिंदुस्तान के नामचीन शायर, कवि और साहित्यकारों के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई, सभी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा एवं राष्ट्र गान भी हुआ। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पुस्तक का विमोचन किया गया एवं “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” भी हुआ।
वरिष्ठ ग़ज़लकार जनाब दरवेश भारती अध्य्क्ष की भूमिका में रहे तो जनाब सीमाब सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि रहे, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र ‘माँझी’, शाहिद मिर्ज़ा ‘शाहिद, सुरेश वर्मा जसाला, विजय स्वर्णकार, उर्मिला माधव एवं विनोद प्रकाश गुप्ता साहब का सानिध्य मिला। सभी मंचासीन मेहमानों का शॉल, गलमाला, एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया । जगदीश मीणा को विशेष साहित्यिक सेवा (फोटोग्राफी) हेतु सम्मानित किया गया । विमोचन के सत्र के संचालन की जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दिया मोहतरमा अल्पना सुहासिनी ने। अल्पना सुहासिनी को भी साहित्यिक सेवाओं हेतु विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
विमोचन के सत्र में लगभग सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि के बाद ..ममता लड़ीवाल ने अपनी मधुर वाणी से सरस्वती वंदना की इसके बाद हुआ “शुभमस्तु-6” का विमोचन। अध्य्क्ष मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने पुस्तक पर अपने विचार रक्खे एवं काव्य पाठ भी किया। ग़ज़ल, गीत, छंद सम्पादन आदि बहुत से विषयों पर सभी वरिष्ठ मेहमानों ने जानकारी दी और टिप्स दिए। नवोदितों के लिए यह सत्र बहुत ही विशेष रहा।
पुस्तक में सम्मिलित सभी कलमकारों का भी स्वागत एवं सम्मान किया गया। डॉ अल्पना सुहासिनी, अनूप मिश्रा, दीपक भारतवासी, ईश्वर दयाल गोस्वामी, प्रभा शर्मा, प्रशांत साहिल मिश्रा, प्रेम पंचोली, राजिंदर कुमार महाजन, रमा प्रवीर वर्मा, राम अवतार पाल, राम कुमार प्रजापति ‘साथी’, ऋतु ऋतु शर्मा कौशिक, शशिकांत पाठक, शशि रंजना शर्मा ‘गीत’, कवि धर्मपाल मेघव्रत, सूक्ष्म लता महाजन, आलोक मिश्रा ‘मुकुन्द’, सुभाष सिंह, सुंदर सिंह, सूक्ष्म लता महाजन, राजिंदर कुमार महाजन, बलराम निगम, बृजेश पांडे विभात, गुरचरन मेहता रजत, विनीत चन्द्र, विनीत मोहन ‘औचित्य’, विनोद सिंह नामदेव शजर, एवं यशपाल सिंह कपूर, सभी का पटके एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया।
“शुभमस्तु-6” के सम्पादन, संकलन एवं कार्यक्रम के संयोजन हेतु संस्था के संस्थापक दीपक कुमार नगाइच रोशन एवं प्रशासक गुरचरन मेहता रजत को भी सम्मानित किया गया। वे रचनाकार मित्र जो इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए उन्हें भी याद किया गया। पोएसिस सोसायटी ऑफ पोएट्री का सहयोग और सानिध्य भी प्राप्त हुआ। जिसके लिए मंच के अध्यक्ष दीपक नगायच ‘रोशन’ ने आनंद खत्री ‘सूफ़ी बेनाम’ का विशेष आभार व्यक्त किया।
दोपहर के भोजन के बाद लगभग 2 बजे “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का आगाज़ हुआ, जिसमें 3 सत्र में इस पुस्तक में सम्मिलित सभी कलमकारों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए अपने भावों को काव्य का रूप दिया । प्रथम सत्र में अध्य्क्ष रहे दरवेश भारती, दूसरे में सीमाब सुल्तानपुरी, तीसरे में देवेन्द्र मांझी और संचालक की भूमिका निभाई विनोद सिंह नामदेव शजर, दीपक कुमार नगाइच रोशन, एवं गुरचरन मेहता रजत ने।
दिल्ली एवं दिल्ली के बाहर से आये कुछ मेहमान साथियों संजय कुमार गिरि, फ़ैज़ बदायूँनी, माधुरी स्वर्णकार, आर सी शर्मा आरसी, शिवा संदीप, ममता लड़ीवाल, अशोक श्रीवासत्व, डॉ रंजना अग्रवाल, सपना सक्सेना, रमा शंकर, चेतना कपूर, पुष्प लता, ममता लड़ीवाल,अंजलि सिफ़र, डॉ मोहम्मद शाहिद, सिकन्दर डेहरवी, पंकजोम प्रेम, आज़म हुसैन, नीरज कौड़ा, ब्रहम देव, सभी ने बहुत ही सुंदर एवं सार्थक काव्य पाठ किया।
पुस्तक के आवरण पृष्ठ हेतु जोधपुर के कवि एवं चित्रकार सुरेश सारस्वत का भी विशेष आभार व्यक्त किया गया।
इस सुअवसर पर चित्रकार संजय कुमार गिरि ने विजय प्रकाश गुप्ता को उनका बनाया पेन्सिल स्केच भी भेंट किया।