Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव हुए अनुमोदन

मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव हुए अनुमोदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की जानकारी देते हुए बताया कि 205-रसूलाबाद (अ0जा0), तथा 206- अकबरपुर रनियां, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नम्बर व नाम 205-रसूलाबाद(अ0जा0) आयोग द्वारा पूर्व में अनुमोदित मतदेय स्थल मतदेय स्थल संख्या 70 प्राथमिक पाठशाला गहिलू उ0क0 जो कि संशोधनोपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थल प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू उ0क0 को बनाया गया है। इसी प्रकार 71 प्राथमिक पाठशाला गहिलू द0क0 को प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू द0क0, 75 पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरी उ0क0 को प्राथमिक पाठशाला उसरी कक्ष संख्या 3, 76 पूर्व माध्यमिक विद्यालय द0क0 को प्राथमिक पाठशाला उसरी अतिरिक्त कक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार 206- अकबरपुर रनियां हेतु 267 प्रा0वि0 सरियापुर को उच्च प्रा0वि0 सरियापुर कक्ष संख्या 1, 272 प्रा0वि0 कुम्भी को उच्च प्रा0वि0 कुम्भी कक्ष संख्या 1, 273 प्रा0 वि0 कुम्भी को उच्च प्रा0वि0 कुम्भी कक्ष संख्या 2, 336 प्रा0 वि0 चिराना म0 विसायकपुर को जू0हा0स्कूल चिराना म0 विसायकपुर कक्ष संख्या 1, 337 प्रा0वि0 चिराना म0 विसायकपुर को जू0हा0स्कूल चिराना म0 विसायकपुर कक्ष सं0 2 तथा इसी प्रकार कन्या जू0हा0 स्कूल रनियां को पूर्व मा0 वि0 रनियां कक्ष संख्या 5 बनाया गया है।