Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » होली तक खुला रहेगा गोविन्द नगर बाजार

होली तक खुला रहेगा गोविन्द नगर बाजार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। होली के अवसर पर आम जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए माह में पड़ने वाले मंगलवार 5, 12 एवं 19 मार्च को गोविंद नगर बाजार की साप्ताहिक बंदी के बावजूद गोविंद नगर बाजार खुला रहेगा। उक्त जानकारी गोविंद नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश वीर आर्य ने दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार खुला रखने के गोविंद नगर व्यापार मंडल के उपरोक्त निर्णय की जानकारी/सूचना जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं अपर श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र को भी दे दी गई है ताकि उपभोक्ताओं एवं कारोबारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। बैठक में प्रमुख रुप से राजेश श्रीवास्तव, रणविजय सिंह राठौर, अंकुर खन्, अंकुर मिश्रा, बृजेश गुप्ता, नितिन यादव आदि उपस्थित थे।