Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने किया सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन

जिलाधिकारी ने किया सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। औद्योगिक क्षेत्र रनियां में खराब पडी सड़कों को बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री एरिया की सडकें 8 करोड़ से दुरस्त करायी जायेगी साथ ही जल निकासी को लेकर सडक के दोनो ओर नालों का निर्माण व इंटर लाकिंग भी करायी जायेगी। सड़क का निर्माण ढाई किलोमीटर कराया जायेगा। इसकी चौडाई 7 मीटर निर्धारित की गयी है।
उक्त निर्माण कार्य यूपीएसआईसीसी के द्वारा कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्माण इकाई से गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही जिला उद्योग केन्द्र के सामने बदहाल पडे पार्क को भी सुन्दर बनाने व शौचालय निर्माण की भी सहमति बनी है। उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य के लिए जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से शासन को 8 करोड का बजट मांगा गया था जिसे शासन ने मंजूरी देते हुए धन अवमुक्त भी कर दिया है। इस मौके पर एक दर्जन से उद्यमी व आमजन आदि उपस्थित रहे।